Last Updated: Monday, August 19, 2013, 00:10

लंदन : शराब का कारोबार करने वाली वैश्विक कंपनी डियाजियो पीएलसी ने भारतीय मूल के अपने नवनियुक्त मुख्य कार्यकपालक इवान मेन्जेस को 1.09 करोड़ ब्रिटिश पाउंड (करीब 105 करोड़ रपए) का सालाना वेतन देने का प्रस्ताव किया है।
मेन्जेस पिछले 13 साल से डियाजियो के साथ काम कर रहे हैं। उन्हें मुख्य परिचालन अधिकारी के तौर 30 जून 2013 को समाप्त पिछले वित्त वर्ष में 78 लाख पाउंड (75 करोड़ रुपए) का पैकेज मिला था।
डियाजियो ने नियामक सूचना में बताया कि प्रोन्नत किए जाने पर उनके मूल वेतन को 8.6 प्रतिशत बढ़ाकर 10 लाख पाउंड (करीब 9.6 करोड़ रपए) किया गया है और अन्य सुविधाओं और भत्तों आदि के तौर पर उन्हें 99 लाख पाउंड (95 करोड़ रुपए) सालाना मिलेंगे।(एजेंसी)
First Published: Monday, August 19, 2013, 00:10