Last Updated: Monday, August 6, 2012, 16:28
नई दिल्ली: फार्मा कंपनी डिविस लैब का एकल शुद्ध लाभ 30 जून, 2012 को समाप्त हुई तिमाही में 63.15 प्रतिशत बढ़कर 167.38 करोड़ रुपये रहा। बीते साल इसी तिमाही में कंपनी को 102.59 करोड़ रुपये मुनाफा हुआ था।
कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी शुद्ध बिक्री 29.65 प्रतिशत बढ़कर 468.41 करोड़ रुपये रही जो बीते वित्त वर्ष की समान अवधि में 361.28 करोड़ रुपये थी। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 6, 2012, 16:28