डीएनडी पर सफर महंगा, जाम लगा - Zee News हिंदी

डीएनडी पर सफर महंगा, जाम लगा

जी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : दिल्ली और नोएडा को जोड़ने वाले डीएनडी फ्लाई-वे पर बुधवार सुबह भारी जाम लग गया। बताया जाती है कि यह जाम टोल पर खुले पैसे की किल्लत की वजह से हुई। गौरतलब है कि आधी रात के बाद से टोल टैक्स में 10 से 15 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। इसके लिए जो नई रेट लिस्ट लागू की गई है उसके हिसाब से टोल पर लेन-देन में टोल कर्मचारियों और वाहन चालकों को काफी परेशानी आ रही है।

 

बुधवार सुबह से दो पहिया चालकों को टोल पर 10 रुपये के बजाए 11 रुपए देने होंगे। इसी तरह कार चालकों को 20 के बजाए 22 रुपए देने पड़ेंगे। वहीं बस और ट्रकों को 50 की जगह 55 रुपए चुकाने होंगे। माल ढुलाई वाले हल्के वाहनों को 40 की जगह अब 45 और भारी वाहनों को 85 के बजाए 95 रुपए देने होंगे।

First Published: Wednesday, November 2, 2011, 11:57

comments powered by Disqus