डीएलएफ ने शेयर जारी कर जुटाए 1863 करोड़

डीएलएफ ने शेयर जारी कर जुटाए 1863 करोड़

नई दिल्ली : जमीन जायदाद का काम करने वाली कंपनी डीएलएफ ने कहा कि उसने संस्थागत निवेशकों को शेयर जारी करके 1863 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जुटाई है। किसी कंपनी द्वारा संस्थागत नियोजन कार्यक्रम (आईपीपी) के जरिए यह अभी तक जुटाई गई सबसे बड़ी धनराशि है।

कंपनी ने संस्थागत नियोजन कार्यक्रम के जरिये 230 रुपये प्रति शेयर की दर से 8.1 करोड़ से अधिक शेयरों की बिक्री निर्धारित की थी। कल संपन्‍न होने वाले इस नियोजन कार्यक्रम को सर्वाधिक अभिदान मिला। इसमें प्रति शेयर मूल्य 222-233 रपये के बीच रहा।

कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में बताया कि कंपनी ने 1863 करोड़ रुपये से अधिक जुटाने के लिए प्रति शेयर की दर 230 रुपये निर्धारित की थी। कंपनी ने बताया कि संस्थागत नियोजन के जरिये 81,018,417 शेयर जारी किए गए हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 16, 2013, 16:29

comments powered by Disqus