डीजल-पेट्रोल पर वैट कम करने की अपील - Zee News हिंदी

डीजल-पेट्रोल पर वैट कम करने की अपील

लखनऊ : उत्तर प्रदेश पेट्रोलियम ट्रैडर्स एसोसिएशन ने राज्य सरकार से मांग की है कि वह प्रदेश में डीजल और पेट्रोल पर वैट की दरों को कम करें।

 

एसोसिएशन की कल यहां बीएन शुक्ल के अध्यक्षता में हुई एक बैठक में राज्य सरकार से मांग की गयी है कि वह प्रदेश में डीजल और पेट्रोल पर वैट की दरें पड़ोसी राज्यों के समकक्ष करें अन्यथा पेट्रोलियम व्यापारी आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेंगे।

 

उन्होंने बताया है कि पड़ोसी राज्यों दिल्ली व हरियाणा में वैट कम होने के कारण वहां पर पेट्रालियम उत्पादों की बिक्री अधिक होती है, जबकि प्रदेश में वैट अधिक होने के कारण बिक्री पर काफी असर पड़ रहा है।

 

बैठक में पदाधिकारियों ने ल्यूब्रीकेट आयल को भी वैट से मुक्त करने, डीजल लाइसेंस समाप्तकरने तथा पेट्रोल पंप पर लागू स्थानीय टैक्स की दरें तर्कसंगत करने पर भी सरकार का ध्यान आकृष्ट करने की मांग उठाई। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 9, 2012, 12:34

comments powered by Disqus