Last Updated: Wednesday, May 30, 2012, 17:42
इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने सुरक्षा कारणों से भारत से डीजल और विमान ईंधन का आयात करने से इनकार कर दिया है। मीडिया की खबरों में कहा गया है कि सुरक्षा कारणों के अलावा पाकिस्तान को आशंका है कि आपूर्ति को रोका जा सकता है, जिस वजह से उसने आयात से मना कर दिया है।
दोनों देशों के बीच पेट्रोलियम उत्पादों के व्यापार पर दो दिन तक चली बातचीत के बाद ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से आज एक रिपोर्ट में कहा है, यदि पाकिस्तान हाई स्पीड डीजल तथा जेट ईंधन के लिए भारत पर निर्भर करता है, तो इससे किसी वजह से आपूर्ति रुकने से देश की सुरक्षा के लिए खतरा हो सकता है। एक सूत्र ने बताया कि पाकिस्तान ने भारत से डीजल का आयात करने से इसलिए भी इनकार किया है, क्योंकि उसका कुवैत पेट्रोलियम कारपोरेशन के साथ दीर्घावधि का आपूर्ति करार है। यह वार्ता कल संपन्न हुई।
रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान रणनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण इस उत्पाद को लेकर भारत पर निर्भर नहीं रहना चाहता है। सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तान के अधिकारियों का मानना है कि उसे तेल आयात को लेकर खाड़ी देशों पर निर्भर रहना चाहिए।
एक अधिकारी ने कहा कि भारत पाकिस्तान को सभी पेट्रोलियम उत्पाद उपलब्ध कराना चाहता है और उसने दोनों देशों को जोड़ने के लिए पाइपलाइन बिछाने की भी इच्छा जताई है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 30, 2012, 17:42