Last Updated: Friday, May 25, 2012, 09:09
ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: पेट्रोल की बढ़ी कीमतें कम हो सकती है। सूत्रों के हवाले से यह कहा जा रहा है कि आज होनेवाली मंत्रिसमूह की बैठक में पेट्रोल की बढी कीमतों में कटौती का फैसला लिया जा सकता है। सरकार ने भी तेल कीमतों में कमी किए जाने के संकेत दिए हैं। माना जा रहा है कि 2.50 रुपये प्रति लीटर की कमी की जा सकती है। शुक्रवार को डीजल और रसोई गैस की कीमतों पर ईजीओएम की बैठक होने वाली है।
पेट्रोल के दाम में अब तक की सबसे उंची वृद्धि करने के एक दिन बाद तेल कंपनियों ने गुरुवार को संकेत दिया है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में गिरावट के रुझान को देखते हुये अगले महीने पेट्रोल के दाम 1.50 से 1.80 रुपये लीटर तक कम हो सकते हैं।
केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी की अध्यक्षता वाले मंत्रियों के अधिकार प्राप्त समूह की बैठक आज होगी जिसमें डीजल और रसोई गैस की कीमत बढ़ाने के मसले पर चर्चा होगी।
तेल कम्पनियों का कहना है कि डीजल, मिट्टी के तेल और रसोई गैस की बिक्री से उन्हें हर रोज करीब 500 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है। सरकार मिट्टी के तेल पर 31 रुपये प्रति लीटर, डीजल पर 13.64 रुपये प्रति लीटर और रसोई गैस के प्रत्येक सिलेंडर पर 479 रुपये की सब्सिडी देती है।
First Published: Friday, May 25, 2012, 09:09