Last Updated: Wednesday, January 11, 2012, 14:35
नई दिल्ली : किंगफिशर के प्रवर्तक विजय माल्या ने बुधवार को कहा कि विमानन कंपनी ने डीजीसीए द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों का जवाब दे दिया है। उन्होंने दावा किया कि विमानन क्षेत्र का नियामक डीजीसीए कंपनी के जवाब से संतुष्ट है।
माल्या ने कहा, डीजीसीए संतुष्ट है। किंगफिशर की सुरक्षा पर सवाल उठाया गया है। हमने स्पष्ट किया है कि ऐसा मामला नहीं है। अगर सुरक्षा को लेकर उन्हें कोई संदेह है तो डीजीसीए हमें उड़ान सेवाएं देने की अनुमति नहीं देगा। उन्होंने कहा कि विमानन नियामक ने हमारी नियमित उड़ानों, खड़े विमान, संकट से उबरने की योजना के संबंध में कई सवाल उठाए थे। हमने सभी सवालों के जवाब दे दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने हाल ही में सभी घरेलू विमानन कंपनियों की वित्तीय स्थिति की पड़ताल की और पाया कि वित्तीय संकट के चलते कंपनियों द्वारा सुरक्षा के मुद्दों को नजरअंदाज किया जा रहा है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 11, 2012, 21:05