डीजीसीए से मिले किंगफिशर के अधिकारी

डीजीसीए से मिले किंगफिशर के अधिकारी

डीजीसीए से मिले किंगफिशर के अधिकारीनई दिल्ली : किंगफिशर एयरलाइंस के शीर्ष अधिकारियों ने कंपनी के पुनरोद्धर की योजनाओं के विषय में शुक्रवार को यहां नागर विमानन नियामक डीजीसीए के साथ विचार विमर्श किया। कंपनी यह योजना जल्द पेश करना चाहती है।

कंपनी के सीईओ संजय अग्रवाल ने नागर विमानन महानिदेशक (डीजीसीए) अरुण मिश्रा के साथ लगभग आधे घंटे की बैठक के बाद कहा कि यह सामान्य बैठक थी। हमने कंपनी की पुनरोद्धार योजना पेश करने के बारे में चीजों को और अच्छी तरह समझने के लिए डीजीसीए से चर्चा की।

कंपनी की पुनरोद्धार योजना कब तक पेश की जाएगी यह पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हमने अभी कोई पुनरोद्धार योजना नहीं सौंपी है। लेकिन इसे शीघ्र ही सौंपेंगे। इसके लिए कोई समय सीमा तय नहीं की गई है। उल्लेखनीय है कि कंपनी ने वेतन भुगतान को लेकर कर्मचारियों के साथ जारी गतिरोध कल ही समाप्त किया है।

कंपनी को उड़ान का लाइसेंस 26 अगस्त 2003 को जारी किया गया था जो इस साल 31 दिसंबर तक वैध है। हालांकि कंपनी ने इसे पिछले दिनों निलंबित कर दिया था। वहीं महानिदेशालय के सूत्रों ने बाद में कहा कि अग्रवाल तथा किंगफिशर प्रवर्तक विजय माल्या शीघ्र ही कंपनी के पुनरोद्धार के लिए परिचालन तथा वित्तीय योजना पर विचार करेंगे। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 26, 2012, 15:39

comments powered by Disqus