Last Updated: Wednesday, February 6, 2013, 13:52
नई दिल्ली : डेयरी विकास के लिए नई केन्द्रीय योजना के पहले चरण में शीघ्र ही राजस्थान सहित तीन और राज्य जुड़ जाएंगे। चालू वित्त वर्ष में 130.71 करोड़ रुपए के परिव्यय के साथ 13 राज्यों में इस योजना की शुरूआत पहले ही हो चुकी है।
एक सरकारी बयान में कहा गया है कि विश्व बैंक द्वारा वित्तपोषित एक केन्द्रीय योजना, राष्ट्रीय डेयरी योजना को राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) के द्वारा लागू किया जा रहा है। इस योजना के तहत 13 प्रमुख डेयरी उत्पादन करने वाले राज्यों में काम शुरू कर दिया गया है।
एनडीडीबी की अध्यक्ष अमृता पटेल ने योजना की प्रगति के बारे में कहा, `एक महीने के भीतर राजस्थान, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल को भी योजना के दायरे में लिये जाने की संभावना है।` वित्त वर्ष 2012-13 के लिए 130.71 करोड़ रुपये के परिव्यय को मंजूर किया गया है और 49 प्रस्तावों को शामिल किया गया है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 6, 2013, 13:52