डेल का शुद्ध लाभ मई-जुलाई में 18 प्रतिशत घटा

डेल का शुद्ध लाभ मई-जुलाई में 18 प्रतिशत घटा

डेल का शुद्ध लाभ मई-जुलाई में 18 प्रतिशत घटानई दिल्ली : कंप्यूटर बनाने वाली कंपनी डेल का शुद्ध लाभ मई-जुलाई तिमाही में 18 प्रतिशत घटकर 73.2 करोड़ डालर पर आ गया। कंपनी ने भारत में अपनी आय में 30 प्रतिशत की गिरावट दिखाई है जोकि एशिया प्रशांत क्षेत्र में सबसे तेज गिरावट है।

बीते साल की इसी अवधि में कंपनी को 89 करोड़ डालर का शुद्ध लाभ हुआ था। डेल फरवरी-जनवरी वित्त वर्ष लेकर चलती है। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की आय 8 प्रतिशत घटकर 14.48 अरब डालर रही जो बीते साल की इसी अवधि में 15.65 अरब डॉलर थी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 22, 2012, 14:00

comments powered by Disqus