Last Updated: Monday, February 6, 2012, 10:31
मुंबई : आयातकों की डॉलर लिवाली से सोमवार को रुपये में चार दिन से चली आ रही तेजी का सिलसिला थम गया। अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में डालर की तुलना में रुपया 36 पैसे की गिरावट के साथ 49.05.06 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
फारेक्स डीलरों ने कहा कि आयातकों और कुछ बैंकों की डॉलर मांग उभरने से यहां रुपये की धारणा प्रभावित हुई। रुपया 48.60.61 से 49.14 के दायरे में घूमने के बाद अंत में 36 पैसे या 0.74 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49.05.06 पर बंद हुआ। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 7, 2012, 00:03