Last Updated: Tuesday, September 3, 2013, 13:33

मुंबई : आयातकों और बैंकों की ओर से मांग बढ़ने के कारण अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय (फारेक्स) बाजार में मंगलवार को दोपहर के कारोबार तक अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया 90 पैसे कमजोर होकर 66.90 रपये प्रति डालर पर आ गया।
फारेक्स बाजार में कल के कारोबार के दौरान डालर की तुलना में रुपया 66 प्रति डालर पर बंद हुआ था, जो आज अपरान्ह के कारोबार तक 90 पैसे की गिरावट के साथ 66.90 रुपये प्रति डालर पर आ गया। हालांकि 10:40 बजे तक डालर की तुलना में रुपये की विनिमय दर 66.78 रपये प्रति डालर दर्ज की गई। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 3, 2013, 13:33