डॉलर की तुलना में 16 पैसे टूटा रुपया - Zee News हिंदी

डॉलर की तुलना में 16 पैसे टूटा रुपया

 

मुंबई : आयातकों की ताजा डॉलर मांग के चलते अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया सोमवार को अमेरिकी मुद्रा की तुलना में 16 पैसे टूटकर 52.86:87 रु प्रति डालर पर बंद हुआ। इस तरह से रुपये में दो दिन की तेजी पर विराम लग गया। सुबह रुपया 52.85:86 रु प्रति डालर पर कमजोर खुला और कारोबार के दौरान 53.25 रु प्रति डालर तक लुढ़क गया। हालांकि अंतत: यह 52.86:87 रु पर बंद हुआ।

 

डीलरों का कहना है कि आयातकों की ताजा डालर मांग के साथ साथ शेयर बाजारों में नरमी ने भी रुपये की धारणा प्रभावित की। उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग इल के निधन के समाचार के बीच वैश्विक बाजारों में डालर अन्य मुद्राओं की तुलना में मजबूत हुआ।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 20, 2011, 08:27

comments powered by Disqus