Last Updated: Tuesday, May 29, 2012, 11:01
मुंबई : रुपए के मूल्य में तीन दिन से जारी तेजी पर आज विराम लग गया। यूरो की तुलना में डॉलर की मजबूती से रुपया आज 42 पैसे टूटकर 55.60 पर खुला। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया कल डालर के मुकाबले 20 पैसे की मजबूती के साथ 55.18 पर बंद हुआ था।
कारोबारियों के अनुसार डालर की तुलना में यूरो के कमजोर होने तथा आयातकों की तरफ से अमेरिकी करेंसी की मांग से रुपये की धारणा पर असर पड़ा। हालांकि शेयर बाजारों में अच्छी शुरूआत से गिरावट पर कुछ अंकुश लगा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 29, 2012, 11:01