डॉलर के मुकाबले रुपया सात पैसे सुधरा

डॉलर के मुकाबले रुपया सात पैसे सुधरा

डॉलर के मुकाबले रुपया सात पैसे सुधरा मुंबई : निर्यातकों द्वारा डालर की बिकवाली से अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार (फारेक्स) में रुपया आज डालर के मुकाबले सात पैसे के सुधार के साथ 54.80 रुपये प्रति डालर पर पहुंच गया।

विदेशी विनिमय बाजार में कल के सत्र के दौरान भारी पूंजी प्रवाह से डालर की तुलना में रुपया 44 पैसे की गिरावट के साथ एक माह के न्यूनतम स्तर 54.87 रुपये प्रति डालर पर बंद हुया था।

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अन्य मुद्राओं की तुलना में डालर की मजबूती और निर्यातकों द्वारा डालर बिकवाली किये जाने से रुपये की धारणा प्रभावित हुई। (एजेसी)

First Published: Friday, April 5, 2013, 12:16

comments powered by Disqus