Last Updated: Wednesday, August 1, 2012, 12:26
मुंबई : कंपनियों और निर्यातकों को विदेशी मुद्रा में हुई अपनी संपूर्ण आय एक सीमित अवधि तक अपने पास रखने की रिजर्व बैंक द्वारा अनुमति दिए जाने से डालर के मुकाबले रुपया 10 पैसे मजबूत होकर 55.55 प्रति डालर पर खुला। इसके अलावा, विदेश में डालर में नरमी के रुख से भी रुपया की धारणा मजबूत हुई। कल रुपया 7 पैसे टूटकर 55.65 प्रति डालर पर बंद हुआ था। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 1, 2012, 12:26