Last Updated: Thursday, December 6, 2012, 11:25

मुंबई : निर्यातकों और कुछ बैंकों द्वारा डॉलर की बिक्री किए जाने से आज रुपया 14 पैसे चढ़कर 54.40 प्रति डॉलर पर खुला। डीलरों ने कहा कि अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले यूरो के मजबूत होने के अलावा स्थानीय शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में मजबूती से भी रुपए में तेजी आयी। कल रुपया 14 पैसे चढ़कर बंद हुआ था। बाजार बंद होने के समय डॉलर के मुकाबले रुपया 54.54 पर था। (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 6, 2012, 11:25