Last Updated: Tuesday, February 7, 2012, 12:20
मुंबई : आयातकों की ओर से डालर की मांग निकलने एवं स्थानीय शेयर बाजारों में नरमी के रुख के बीच मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे टूटकर 49.20/21 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ।
फारेक्स डीलरों ने कहा कि विदेश में डालर में तेजी के रुख से रुपया की धारणा पर असर पड़ा। हालांकि, सतत पूंजी निवेश ने रुपया में और गिरावट नहीं आने दी।
अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनियम बाजार में रुपया 48.91..92 प्रति डॉलर के मजबूत स्तर पर खुला और दिन के उच्च स्तर 48.81 के स्तर तक गया। हालांकि, अंतिम सत्र में यह 15 पैसे की गिरावट के साथ बंद हुआ।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 7, 2012, 21:50