Last Updated: Monday, January 2, 2012, 13:52
मुंबई : रुपया सोमवार को साल के पहले कारोबारी दिन 20 पैसे की गिरावट के साथ दो सप्ताह के न्यूनतम स्तर 53.30-31 पर आ गया।
विदेशी मुद्रा डीलरों ने कहा कि आयातकों द्वारा डॉलर की सतत मांग ने रुपए के रुख पर असर डाला।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 53.12 और 53.40 के बीच कारोबार कर रहा था बाद में यह 20 पैसे या 0.38 फीसद की गिरावट के साथ 53.30-31 के स्तर पर बंद हुआ। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 2, 2012, 22:30