Last Updated: Friday, October 5, 2012, 13:52
मुंबई : अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार के शुरुआती कारोबार में रपया शुक्रवार को अमेरिकी मुद्रा की तुलना में 33 पैसे और मजबूती के साथ लगभग छह महीने के उच्चतम स्तर 51.41 रुपया प्रति डॉलर पर पहुंच गया।
कारोबारियों का कहना है कि सरकार द्वारा सुधारों के दूसरे चरण की शुरुआत किए जाने से इक्विटी बाजार धारणा को बल दिया।
रुपया गुरुवार को 42 पैसे चढ़कर 51.74 रपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 5, 2012, 13:52