Last Updated: Monday, December 17, 2012, 20:20
मुंबई : सरकार द्वारा आर्थिक वृद्धि का अनुमान घटाये जाने के बीच अमेरिकी मुद्रा की मजबूत मांग के कारण रुपया आज डालर के मुकाबले 37 पैसे टूटकर तीन सप्ताह के निम्न स्तर प्रति डालर 54.85 रुपए पर बंद हुआ।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया शुरूआती कारोबार में कल के बंद के मुकाबले 10 पैसे की गिरावट के साथ 54.58 पर खुला। बाद में यह 54.40 से 54.89 के दायरे में रहा। और अंत में 37 पैसे टूटकर 54.85 पर बंद हुआ। रुपया कल 2 पैसे की गिरावट के साथ 54.48 पर बंद हुआ था।
रिजर्व बैंक कल मध्य तिमाही की मौद्रिक नीति समीक्षा पेश करने वाला है, उससे पहले रुपये में बड़ी गिरावट दर्ज की गयी है।
विशेषज्ञों के अनुसार सरकार ने चालू वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान 7.6 प्रतिशत से घटाकर 5.7-5.9 प्रतिशत कर दिया जिससे रुपये की धारणा पर असर पड़ा। साथ ही डालर की मजबूत मांग से भी रुपये नीचे आया। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 17, 2012, 20:20