Last Updated: Wednesday, December 21, 2011, 13:15
मुंबई : स्थानीय शेयर बाजारों में तेजी के बीच निर्यातकों तथा कुछ बैंकों द्वारा डालर की बिकवाली से रुपया बुधवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 37 पैसे मजबूत होकर 52.50/51 रुपये पर बंद हुआ। विश्व की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डालर के कमजोर होने से भी रुपये पर सकारात्मक असर पड़ा।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया मजबूती के साथ 52.70/71 पर खुला। कारोबार के दौरान यह 52.44 से लेकर 52.80 के दायरे में रहा। अंत में यह 37 पैसे की मजबूती के साथ 52.50:51 पर बंद हुआ जो एक सप्ताह का उच्च स्तर है। रुपया कल 52.87/88 पर बंद हुआ था।
कारोबारियों के अनुसार स्थानीय शेयर बाजारों में तेजी के बीच निर्यातकों तथा कुछ बैंकों द्वारा डालर की बिकवाली से रुपया मजबूत हुआ। पुन: विश्व की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डालर के कमजोर होने से भी रुपये पर सकारात्मक असर पड़ा। इधर, बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज 510.13 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 21, 2011, 20:01