Last Updated: Monday, July 2, 2012, 11:21
मुंबई : डालर की तुलना में यूरो में मजबूती आने और पूंजी प्रवाह बढ़ने के बीच सोमवार को अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में डालर के मुकाबले रुपया छह पैसे मजबूत होकर 55.55 के स्तर पर खुला। फारेक्स डीलरों ने कहा कि सतत पूंजी प्रवाह और यूरो की तुलना में डालर में नरमी आने से रुपया की धारणा मजबूत हुई।
गत शुक्रवार को डालर के मुकाबले रुपया एक दशक में दूसरी सबसे बड़ी तेजी. 119 पैसे मजबूत होकर दो सप्ताह के उच्च स्तर 55.61 प्रति डालर पर बंद हुआ था। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 2, 2012, 11:21