Last Updated: Thursday, November 29, 2012, 23:31

मुंबई : स्थानीय शेयर बाजारों में जोरदार तेजी के बीच निर्यातकों की डॉलर बिकवाली से रुपया आज 61 पैसे मजबूत होकर दो सप्ताह के उच्च स्तर 54.84 पर बंद हुआ। करीब 30 करोड़ डॉलर के पूंजी प्रवाह से भी रुपये को मजबूती मिली। पिछले दो महीने में रुपये यह सर्वाधिक तेजी है। कारोबारियों के अनुसार इसके अलावा वैश्विक बाजारों में डॉलर के कमजोर होने तथा सरकार द्वारा सुधारों को आगे बढ़ाने की उम्मीद का भी रुपये पर सकारात्मक असर पड़ा।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में घरेलू मुद्रा कमजोर होकर 55.55 पर खुला और तुरंत 55.61 पर पहुंच गया। बहरहाल, अंत में यह 61 पैसे मजबूत होकर 54.84 पर बंद हुआ। रुपया कल 55.45 पर बंद हुआ था। पिछले दो महीने में रुपये में यह सर्वाधिक तेजी है। इससे पहले, 21 सितंबर को रुपया 93 पैसे मजबूत हुआ था। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 29, 2012, 23:31