Last Updated: Wednesday, August 14, 2013, 21:03

मुंबई : डालर के मुकाबले रुपये के गिरने का क्रम लगातार जारी है। अंतर बैंकिंग विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया नये सर्वकालिक निम्न स्तर पर पहुंच गया। अमेरिकी मुद्रा की तुलना में रुपया 24 पैसे लुढ़ककर 61.43 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ जो इसका अब तक का सबसे निचला बंद स्तर है।
जुलाई महीने में मुद्रास्फीति के बढ़कर पांच महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचने का असर बाजार धारणा पर पड़ा और रुपये में गिरावट के चलते रिजर्व बंक और कदम उठाने को मजबूर हुआ। बाजार सूत्रों ने कहा कि आयातकों की ताजा डालर मांग तथा जर्मनी व फ्रांस में अपेक्षा से बेहतर जीडीपी वृद्धि दर के बीच रपया दबाव में रहा।
सुबह रुपया 61.54 रुपए प्रति डालर पर कमजोर खुला था। कारोबार के दौरान 61.56 और 61.29 रपये के दायरे में रहने के बाद यह 61.43 रुपये प्रति डालर के नये निचले स्तर पर बंद हुआ जो कल की तुलना में 24 पैसे की गिरावट दिखाता है। सात अगस्त को रुपया 61.30 रुपए प्रति डालर पद बंद हुआ था। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 14, 2013, 21:03