डॉलर के मुकाबले रुपया 68 के पार, औंधे मुंह गिरा शेयर बाजार

डॉलर के मुकाबले रुपया 68 के पार, औंधे मुंह गिरा शेयर बाजार

डॉलर के मुकाबले रुपया 68 के पार, औंधे मुंह गिरा शेयर बाजार मुंबई: रुपये के डॉलर के मुकाबले 68.75 के नए ऐतिहासिक निचले स्तर पर फिसलने के साथ ही शेयर बाजारों के एक प्रमुख सूचकांक में दोपहर के कारोबार में डेढ़ फीसदी से अधिक गिरावट दर्ज की गई। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स दोपहर 12.27 बजे 323.85 अंकों या 1.80 फीसदी की गिरावट के साथ 17,644.23 पर करोबार करते देखा गया।

लगभग इसी समय नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 111.25 अंकों की गिरावट के साथ 5,176.20 पर कारोबार करते देखा गया। इस अवधि तक सेंसेक्स ने 17,851.44 के ऊपरी और 17,448.71 के निचले स्तर को छुआ।

मुंबई में अंतर-बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में देश की मुद्रा रुपये ने डॉलर के मुकाबले गिरावट दर्ज करते हुए 68.75 का नया ऐतिहासिक निचला स्तर छू लिया। इससे पहले रुपये ने मंगलवार को 66.25 का ऐतिहासिक निचला स्तर छुआ था।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को भी सेंसेक्स में लगभग 600 अंकों की गिरावट दर्ज की गई थी। बाजार में सोमवार को लोकसभा में पारित खाद्य सुरक्षा विधेयक से भी वित्तीय घाटा बढ़ने की चिंता है। इस विधेयक को लागू करने पर करीब 20 अरब डॉलर खर्च होगा।

दोपहर के कारोबार में बीएसई में सूचना प्रौद्योगिकी, प्रौद्योगिकी, मनोरंजन और मीडिया सेक्टरों को छोड़कर सभी अन्य सेक्टरों में गिरावट देखी गई। सार्वजनिक कंपनियां, रियल्टी एवं तेल एवं गैस में अधिक गिरावट दर्ज की गई। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 28, 2013, 13:47

comments powered by Disqus