डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में ऐतिहासिक गिरावट, सेंसेक्स भी लुढ़का

डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में ऐतिहासिक गिरावट, सेंसेक्स भी लुढ़का

डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में ऐतिहासिक गिरावट, सेंसेक्स भी लुढ़काज़ी मीडिया ब्यूरो/संजीव कुमार दुबे

नई दिल्ली: डॉलर के मुकाबले रुपये में लगातार हो रही गिरावट का दौर जारी है। रिजर्व बैंक के तमाम कोशिशों के बाद भी रुपया गिरता ही जा रहा है। सोमवार को एक बार फिर रुपये में रिकॉर्ड गिरावट होती जा रही है। डॉलर के मुकाबले रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर 62.75 पर पहुंच गया। इससे पहले रुपये की कीमत 16 अगस्त को 62.03 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गई थी।

आर्थिक वृद्धि में तेजी लाने और चालू खाता घाटा कम करने के लिए सरकार द्वारा घोषित कई कदमों के बावजूद पिछले दो सप्ताह में रुपये की कीमत तीन बार फिसलकर सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है।

शेयर बाजारों में भी लगातार गिरावट देखी जा रही है। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पूर्व सत्र में लगभग चार प्रतिशत की गिरावट के बाद 316 के नीचे कारोबार कर रहा था।

First Published: Monday, August 19, 2013, 09:35

comments powered by Disqus