Last Updated: Monday, January 7, 2013, 10:28
मुंबई : निर्यातकों तथा बैंकों द्वारा डालर की बिकवाली से रुपया सोमवार को 17 पैसे मजबूत होकर 54.90 पर खुला। इसके अलावा घरेलू शेयर बाजार में अच्छी शुरूआती से भी रुपये की धारणा पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा। हालांकि डालर के मुकाबले यूरो तथा येन के कमजोर होने से रुपये की मजबूती पर कुछ अंकुश लगा।
रुपया शुक्रवार को 57 पैसे टूटकर 55.07 पर बंद हुआ था। इस बीच, बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 68.72 अंक या 0.35 प्रतिशत की मजबूती के साथ 19,852.80 अंक पर खुला। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 7, 2013, 10:28