डॉलर के मुकाबले रुपये में 33 पैसे की गिरावट - Zee News हिंदी

डॉलर के मुकाबले रुपये में 33 पैसे की गिरावट



मुंबई : कारोबार के दौरान मंगलवार को आयातकों की भारी डॉलर मांग के बाद रुपये की शुरुआती बढ़त समाप्त हो गई और डॉलर के मुकाबले यह 33 पैसे की गिरावट के साथ करीब तीन माह के निम्न स्तर 51.47:48 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। बाजार सूत्रों ने बताया कि पूंजी के ताजा बाह्य प्रवाह के बीच विदेशों में डालर में मजबूती ने भी रुपये को कमजोर किया।

 

अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 51.13:14 रुपये प्रति डॉलर पर मामूली उंचा खुला और शेयरों में शुरुआती तेजी और निर्यातकों की कुछ डालर बिकवाली से कारोबार के दौरान तत्काल 51.02 रुपये प्रति डॉलर की उंचाई को छू गया। हालांकि बाद में आयातकों मुख्यत: तेल आयातक कंपनियों की भारी डालर मांग से रुपये की धारणा प्रभावित हुई और यह 51.4950 रुपये प्रति डॉलर तक नीचे जाने के बाद अंत में 0.65 प्रतिशत का शुद्ध घाटा दर्शाता हुआ 51.47:48 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। पिछले दिन के बंद भाव 51.14.51.15 की तुलना में यह 33 पैसे घटकर बंद हुआ।

 

बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज 21.70 अंक अथवा 0.13 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ।
इस बीच भारतीय रिजर्व बैंक ने संदर्भ दर 51.2040 रुपये प्रति डॉलर और 67.1545 रुपये प्रति यूरो निर्धारित की है। पौंड, यूरो और जापानी येन के मुकाबले रुपये में गिरावट आई।  (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 10, 2012, 22:13

comments powered by Disqus