डॉलर के मुकाबले 22 पैसे गिरा रुपया, 57 के पार पहुंचा

डॉलर के मुकाबले 22 पैसे गिरा रुपया, 57 के पार पहुंचा

मुंबई : अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया आज 22 पैसे गिरकर एक बार फिर 57 रुपये के पार निकल गया। पिछले एक साल में यह पहला मौका है जब रुपया इस आंकड़े से नीचे गिरा है। रुपये में आई इस गिरावट से अर्थव्यवस्था में आयात महंगा होने, मंहगाई बढ़ने और चालू खाते का घाटा और बढ़ने की आशंका बढ़ गई है।

अंतर बैंकिंग विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में कारोबार की समाप्ति पर आज रुपया 22 पैसे घटकर 57.06 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ। इससे पहले पिछले साल जून अंत में रुपया 57.32 रुपये प्रति डालर की तलहटी तक छू चुका है।

विदेशी मुद्रा बाजार में स्थानीय शेयर बाजार में आरंभिक तेजी को देखते हुये रुपया 56.70 रुपये प्रति डालर पर उंचा खुला। लेकिन बाद में आयातकों, मुख्यत: तेल रिफायनिंग कंपनियों की भारी डालर मांग से इसका रुख नकारात्मक हो गया और 57.12 रुपये प्रति डालर तक लुढ़कने के बाद अंत में यह 22 पैसे यानी 0.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57.06 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ।

कमजोर रुपया आयात को महंगा बनाता है, महंगी वस्तुओं से मुद्रास्फीति पर दबाव बढ़ता है। कंपनियों के डालर में लिये विदेशी कर्ज की देनदारी बढ़ जाती है। हालांकि, सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की निर्यातोन्मुख कंपनियों के निर्यात के लिये कमजोर रुपया फायदेमंद होता है। तीन लगातार सत्रों में रुपये में 62 पैसे यानी 1.1 प्रतिशत की गिरावट आई है। साप्ताहिक आधार पर रुपये में लगातार पांचवें सप्ताह गिरावट आई है, इस दौरान यह लगभग एक प्रतिशत गिर चुका है।

विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शेयर बाजार में 158 करोड़ रुपये का निवेश किया लेकिन रुपये को कोई मदद नहीं मिली। भारत के चालू खाते के घाटे की चिंता के चलते रुपया, विदेशों से धन के भारी अंत:प्रवाह के बावजूद मई 2013 में करीब पांच प्रतिशत गिर गया है। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 7, 2013, 20:36

comments powered by Disqus