Last Updated: Monday, October 15, 2012, 22:02

नई दिल्ली : एयर इंडिया द्वारा हाल ही में प्राप्त बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान ने सोमवार से लंबी दूरी की उड़ान सेवा शुरू कर दी। विमान ने फ्रैंकफुर्त के लिए उड़ान भरी।
सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी के बयान के अनुसार, एयर इंडिया के ड्रीमलाइनर ने फ्रैंकफुर्त के लिए उड़ान भरकर लंबी दूरी की सेवा शुरू की है। चार वर्ष के इंतजार के बाद एयर इंडिया को अमेरिकी कंपनी बोइंग से पहला 787 ड्रीमलाइनर विमान 8 सितंबर को मिला।
अबतक एयर इंडिया को तीन ड्रीमलाइन विमान मिले हैं। विमान में 18 बिजनेस क्लास सीट तथा 238 इकोनामी क्लास की सीटें हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 15, 2012, 22:02