ड्रीमवर्क्‍स स्टूडियो को 20 करोड़ डालर देगी रिलायंस - Zee News हिंदी

ड्रीमवर्क्‍स स्टूडियो को 20 करोड़ डालर देगी रिलायंस

 

न्यूयार्क : अनिल अंबानी के एडीए समूह की कंपनी रिलायंस एंटरटेनमेंट हालीवुड के फिल्म निर्देशक स्पीलबर्ग के ड्रीमवर्क्‍स स्टूडियोज को 20 करोड़ डालर की रकम दे सकती है। कैलीफोर्निया की आर्थिक संकट से जूझती इस फिल्म कंपनी को रिलायंस के साथ इस समझौते से काफी मदद मिलेगी।

 

‘न्यूयार्क टाइम्स’ की खबर के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्री स्पीलबर्ग के फिल्म स्टूडियोज को वित्तीय मदद देना जारी रखने पर ‘सैद्धांतिक तौर पर’ सहमत हो गई है। नई योजना के तहत ड्रीमवर्क्‍स स्टूडियोज साल में अब छह की जगह तीन फिल्में बनाएगा। खबर में कहा गया कि ड्रीमवर्क्‍स के कार्यपालक अधिकारी और प्रतिनिधि इस साल की शुरूआत से वित्तीय मदद को लेकर शुरूआती दौर की बातचीत को आगे बढाने की कोशिश में थे जिसके तहत रिलायंस ने इक्विटी के तौर पर 32 .5 करोड़ डालर की मदद की जबकि जेपी मोर्गन सिक्योरिटीज के नेतृत्व वाली बैंकों ने ऋण के रूप में इतना ही धन दिया।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 11, 2012, 20:12

comments powered by Disqus