Last Updated: Thursday, August 30, 2012, 12:39
नई दिल्ली : ताज होटल्स के लग्जरी लाइफस्टाइल स्टोर ताज खजाना ने बनारसी साड़ियों तथा आभूषणों का नया संग्रह पेश करने के लिए डायमंड बुटिक जोया के साथ हाथ मिलाने की घोषणा की है। ताज खजाना तथा डायमंड बुटिक जोया दोनों ही टाटा की फर्में हैं।
ताज खजाना की मुख्य परिचालन अधिकारी सरिता हेगडे राय ने कहा कि यह कदम बनारस के ग्रामीण जुलाहों व कारीगरों को सक्षम बनाने के लिए उठाया गया है। इसका उद्देश्य हजारों कारोबारियों को आजीविका का स्थायी स्रोत उपलब्ध कराते हुए बनारस की इस खासियत को संरक्षित करना है।
इस संग्रह को प्रमुख शहरों में प्रदर्शित किया जाएगा। इसके अलावा सभी खजाना स्टोर पर यह उपलब्ध होगा। ताज होटल्स के हथकरघा जुलाहों की परियोजना लगभग साढ़े छह साल पहले शुरू हुई थी और शुरू में इसमें हाथ से बुनी साड़ियों को ही शामिल किया गया था। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 30, 2012, 12:39