तारो ने सन फार्मा की खरीद मूल्य पेशकश स्वीकार की

तारो ने सन फार्मा की खरीद मूल्य पेशकश स्वीकार की

नई दिल्ली : इजरायल की कंपनी तारो फार्मास्युटिकल्स ने कंपनी की शेष हिस्सेदारी सन फार्मा और उसकी सहायक इकाइयों को बेचने के लिए 39.50 डॉलर प्रति शेयर के ऊंचे मूल्य की पेशकश को स्वीकार कर लिया है।

सन फार्मा इंडस्ट्रीज ने एक बयान में कहा, तारो के निदेशक मंडल ने विलय करार को मंजूरी दे दी है। तारो के निदेशक मंडल तथा तारो के निदेशक मंडल की ऑडिट समिति की सिफारिशों के आधार पर यह मंजूरी दी गई है।

विलय करार के तहत सन फार्मा और उसकी सहायक इकाइयों को छोड़कर तारो और अन्य शेयरधारकों को सौदा पूरा होने के बाद 39.50 डॉलर प्रति शेयर का नकद भुगतान किया जाएगा।

सन फार्मा की नई पेशकश पुराने से लगभग 61 फीसद अधिक है। पहले सन फार्मा ने इस सौदे के लिए 24.50 डॉलर प्रति शेयर की पेशकश की थी।

सन फार्मा ने कहा कि विलय पूरा होने के बाद तारो निजी स्वामित्व वाली कंपनी हो जाएगी, जिस पर सन फार्मा और उसकी सहायक इकाई का पूर्ण नियंत्रण होगा। इसके शेयरों का कारोबार न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में नहीं होगा।

इससे पहले पिछले महीने तारो के निदेशक मंडल ने सन फार्मा की 18 अक्तूबर, 2011 को की गई पेशकश को खारिज कर दिया था। उस समय की पेशकश के हिसाब से यह सौदा 36.75 करोड़ डॉलर (1,810 करोड़ रुपए) बैठता।
सन फार्मा ने तारो में नियंत्रक हिस्सेदारी सितंबर, 2010 में हासिल की थी। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 13, 2012, 15:22

comments powered by Disqus