तिमाही में कंप्यूटर बिक्री 7.5 फीसद बढ़ी: आईडीसी

तिमाही में कंप्यूटर बिक्री 7.5 फीसद बढ़ी: आईडीसी

बेंगलुरू : देश में कंप्यूटर का बिक्री कारोबार जनवरी से मार्च तिमाही के दौरान 7.5 फीसद बढ़कर 27.10 लाख इकाई पर पहुंच गया।

शोध कंपनी इंटरनेशनल डाटा कारपोरेशन (आईडीसी) की ओर से जारी 2013 की पहली तिमाही के आंकड़ों के अनुसार बीएफएसआई, सूचना तकनीक और सरकारी कार्यक्षेत्र की और से ब्रांडेड डेस्कटॉप की खरीद बढ़ने से तिमाही के दौरान घरेलू बिक्री में तेजी आई।

आईडीसी की एक विज्ञप्ति के अनुसार कंप्यूटर उपभोक्ता बाजार पूर्ववत रहा और जनवरी.मार्च 2012 की तिमाही के मुकाबले इसमें इस साल सिर्फ 1.5 फीसद की तेजी आई।

आईडीसी इंडिया के अनुसंधान प्रबंधक किरण कुमार के अनुसार,‘तिमाही की शुरुआत में कंपनियों के पास गोदाम में काफी माल उपलब्ध था, जबकि अंतिम सप्ताह में बिक्री कारोबार कमजोर रहा, यही वजह थी कि 2013 की पहली तिमाही में वृद्धि दर कमजोर रही।’

वर्ष 2013 की पहली तिमाही के दौरान एचपी ने 22.5 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी के साथ शीर्ष पर रहने का दावा किया है, जबकि एसर और डेल इस दौरान 13.8 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ संयुक्त रुप से दूसरे स्थान पर रहे हैं।

मनीष यादव के अनुसार उपभोक्ता कारोबार में सफल रहने के साथ ही एचपी ने सरकारी और दूसरे क्षेत्रों में बड़े सौदे हासिल किये हैं। एसर वाणिज्यिक व्यावसाय में मजबूत रही है जबकि डेल का कारोबार नोटबुक में आगे रहा है। मूल्य कटौती में भी डेल ने बाजार पर पकड़ बनाये रखी। (एजेंसी)

First Published: Monday, May 20, 2013, 16:48

comments powered by Disqus