तिमाही में बैंक आफ बड़ौदा का शुद्ध लाभ 21% घटा

तिमाही में बैंक आफ बड़ौदा का शुद्ध लाभ 21% घटा

तिमाही में बैंक आफ बड़ौदा का शुद्ध लाभ 21% घटामुंबई : बैंक आफ बड़ौदा (बीओबी) का शुद्ध लाभ दिसंबर 2012 को समाप्त तिमाही में 21.5 प्रतिशत घटकर 1,011.62 करोड़ रुपए रह गया।

इससे पूर्व वित्त वर्ष 2011-12 की इसी तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 1,289.85 करोड़ रुपए रहा था।

बीओबी ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के इस बैंक ने चालू वित्त वर्ष 2012-13 की अक्तूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान 9,685.51 करोड़ रुपए की कमाई की जो इससे पूर्व वर्ष की इसी तिमाही में 8,821.32 करोड़ रुपए रही थी।

आलोच्य तिमाही में बैंक का फंसा कर्ज (एनपीए) बढ़कर 1.12 प्रतिशत रहा जो इससे पिछली तिमाही में 0.51 प्रतिशत पर था। मूल्य के हिसाब से यह राशि दिसंबर, 2012 को समाप्त तिमाही में 3,363.23 करोड़ रुपए रही जो इससे पूर्व वर्ष की इसी तिमाही में 1,325.27 करोड़ रुपए पर थी। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 4, 2013, 16:02

comments powered by Disqus