तीन कोयला फर्मों को कारण बताओ नोटिस

तीन कोयला फर्मों को कारण बताओ नोटिस

नई दिल्ली : कोयला खानों पर बेकार बैठी कंपनियों के खिलाफ अभियान में तेजी लाते हुए कोयला मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन सहित तीन कंपनियों को नया नोटिस भेजा है। इस तरह से अब तक 26 कंपनियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जा चुका है जिसमें कोयला खानों का विकास नहीं करने के लिए आवंटन रद्द करने की चेतावनी दी गई है।

मंत्रालय ने नोटिस में कहा है, ‘आपको अलग-अलग खानों के लिए नोटिस जारी किया जाता है। आप मंत्रालय को 20 दिनों के भीतर बताएं कि कोयला खानों के विकास में क्यों विलंब हुआ और इस विलंब को आवंटन के नियम व शर्तों का उल्लंघन क्यों न माना जाए।’ इससे पहले मंत्रालय ने इस महीने की शुरुआत में सेल, जेएसपीएल, मोनेट इस्पात, एनटीपीसी और जीवीके पावर समेत 23 कंपनियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए थे।

इन कंपनियों को निजी इस्तेमाल के लिए खानें आवंटित की गई थीं जिनका विकास इन कंपनियों द्वारा नहीं किया गया। छत्तीसगढ़ मिनरल डेवलपमेंट कारपोरेशन के अलावा स्ट्रैटेजिक एनर्जी टेक सिस्टम और गोंडवाना इस्पात को नोटिस जारी किए गए हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 16, 2013, 13:59

comments powered by Disqus