तीसरे दौर की स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए सिफारिशें जल्द: ट्राई

तीसरे दौर की स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए सिफारिशें जल्द: ट्राई

नई दिल्ली : भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) तीसरे दौर की स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए मूल्यांकन तथा आरक्षित मूल्य पर अपनी सिफारिशें जल्दी ही जारी करेगा। ट्राई के चेयरमैन राहुल खुल्लर ने आज यह जानकारी दी।

इस मुद्दे पर एक खुली चर्चा के दौरान खुल्लर ने कहा, ये सिफारिशें जल्द जारी की जाएंगी। सिफारिशें कब आएंगी इस बारे में पूछे जाने पर खुल्लर ने कहा कि आप प्रसारण क्षेत्र पर हमारी पिछला रिकॉर्ड देख सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसके लिए समयसीमा बताने से इनकार किया।

हालांकि, सूत्रों का कहना है कि ये सिफारिशें 10-15 दिन में आ सकती हैं। सूत्रों ने कहा, स्पेक्ट्रम के व्यापार पर टिप्पणी देने की अंतिम तारीख 29 अगस्त है। उसके बाद 10 से 12 दिन में सिफारिशें आ सकती हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 26, 2013, 19:05

comments powered by Disqus