Last Updated: Monday, October 29, 2012, 16:51

नई दिल्ली : जेट एयरवेज ने नेवार्क के लिए अपनी उड़ानों को सोमवार को रद्द कर दिया जबकि एयर इंडिया ने तूफान सैंडी के कारण न्यूयार्क और नेवार्क के लिए अपनी उड़ानों को अनिश्चितकाल के लिए विलंबित कर दिया।
तूफान सैंडी अमेरिका के पूर्वी तट पर पहुंचने वाला है। ये उन 6000 से अधिक उड़ानों में शामिल हैं जिन्हें तूफान के कारण रद्द किया गया है। तूफान के कारण न्यूयार्क शहर से तीन लाख 70 हजार लोगों को खाली कराया गया है।
एयरलाइन जेट एयरवेज ने 9 डब्ल्यू 227 और 9 डब्ल्यू 228 उड़ानों को रद्द किया है। इन उड़ानों का परिचालन ब्रूसेल्स और नेवार्क के बीच होता है। 30 और 31 अक्तूबर की उड़ानें अपने तय कार्यक्रम के अनुसार जाएंगी।
निजी एयरलाइंस ने अपने यात्रियों को अपनी योजना बदलने की पेशकश की है ताकि वे बिना किसी जुर्माने के जाने वाली उड़ानों में जा सकते हैं।
एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने बताया कि एयरलाइन की एयर इंडिया 191 मुंबई-नेवार्क और एयर इंडिया 101 दिल्ली-न्यूयार्क उड़ानें तूफान के कारण अनिश्चित काल के लिए विलंबित हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि यात्रियों को सूचित किया गया है और ट्रांजिट पैसेंजरों के लिए दिल्ली में होटल में ठहरने की व्यवस्था की गई है।
तूफान सैंडी के हवा के झोंके और तेज बारिश के साथ आज रात अमेरिका के पूर्वी तट के बड़े हिस्सों में पहुंचने की उम्मीद है। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने न्यूयार्क, न्यूजर्सी, वर्जीनिया प्रांतों, कोलंबिया और मैसाचुसेट्स जिलों समेत कई राज्यों में आपात स्थिति की घोषणा कर दी है। तूफान के कारण सरकारी दफ्तरों और स्कूलों को बंद कर दिया गया है और निचले क्षेत्र के लोगों को खाली करने को कहा गया है।
राष्ट्रीय राजधानी वाशिंगटन डीसी, फिलाडेल्फिया और न्यूयार्क समेत कई शहरों की मेट्रो प्रणाली को बंद कर दिया गया है। न्यूयार्क की मेट्रो प्रणाली दुनिया की सबसे बड़ी रैपिड ट्रांजिट प्रणाली है।
न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 29, 2012, 16:51