Last Updated: Wednesday, May 9, 2012, 06:33
सिंगापुर : यूरो क्षेत्र में राजनीतिक एवं आर्थिक समस्याओं को लेकर चिंता से एशियाई कारोबार में कच्चे तेल की कीमत में आज नरमी रही।
न्यूयार्क का मुख्य अनुबंध वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड की कीमत जून डिलीवरी के लिये 39 सेंट्स घटकर 96.62 डॉलर प्रति बैरल रही। इसी प्रकार, ब्रेंट नार्थ सी क्रूड की कीमत जून डिलीवरी के लिये 58 सेंट्स घटकर 112.15 डॉलर प्रति बैरल रही।
बाजार जानकारों के अनुसार मुख्य रूप से यूरो क्षेत्र में राजनीतिक एवं आर्थिक समस्याओं को लेकर चिंता से तेल की कीमत में नरमी आयी है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 9, 2012, 12:03