‘तेल, गैस परियोजनाओं को ‘महज 30 दिनों में’ मंजूरी देंगे’, Anand Sharma

‘तेल, गैस परियोजनाओं को ‘महज 30 दिनों में’ मंजूरी देंगे’

‘तेल, गैस परियोजनाओं को ‘महज 30 दिनों में’ मंजूरी देंगे’ दुबई : निवेश परियोजनाओं को मंजूरी में विलंब की आशंकाओं को दूर करते हुए भारत ने रविवार को खाड़ी क्षेत्र के निवेशकों को अवसरों का लाभ उठाने का न्योता दिया और कहा कि वह तेल एवं गैस परियोजनाओं को ‘महज 30 दिनों’ में मंजूरी देगा।

यहां इंडिया बिजनेस मीट को संबोधित करते हुए वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने कहा, ‘‘मैं मंजूरियों में विलंब पर आपकी चिंता से इत्तेफाक रखता हूं। हम गंभीरता से इस दिशा में काम कर रहे हैं। निवेश पर मंत्रिमंडल समिति की पहली बैठक में तेल एवं गैस क्षेत्र में परियोजनाओं की समीक्षा की गई और निर्णय महज 30 दिनों में किए जाएंगे।’’

आर्थिक सुधार कार्यक्रम को आगे बढ़ाने की भारत की दृढ़ इच्छा का बखान करते हुए शर्मा ने कहा कि भारत सरकार ने प्रत्यक्ष विदेशी निवेश प्रक्रिया को तर्कसंगत और आसान करने के लिए हाल ही में कई कदम उठाए हैं।

मंत्री ने आगे कहा कि नौ प्रतिशत की वृद्धि दर की ओर लौटने के प्रयास किए जा रहे हैं। चालू वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि दर घटकर 5 प्रतिशत पर आने की संभावना है जो 2011-12 में 6.2 प्रतिशत रही है।

शर्मा ने कहा, ‘‘एक बार चीजें सुधरने पर हमें दहाई अंक की वृद्धि दर की दरकार होगी और इसे कम से कम ढाई दशक तक बनाए रखना होगा। यह सतत विकास और युवा आबादी को रोजगार उपलब्ध कराने के नजरिए से महत्वपूर्ण है।’’कराधान के मुद्दों पर शर्मा ने कहा कि ‘‘सरकार इस पर काम कर रही है और वस्तु एवं सेवाकर को ईमानदारी के साथ आगे बढ़ाया जा रहा है।’’

दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों की जबरदस्त संभावनाओं के संदर्भ में शर्मा ने कह कि उच्च स्तरीय कार्यबल का गठन दोनों ओर व्यापक निवेश को उत्प्रेरित करने में मददगार होगा। इस कार्यबल के सह.अध्यक्ष शेख हामिद बिन जइद अल नेहायान और खुद शर्मा हैं।

शर्मा ने भारतीय अर्थव्यवस्था में निवेश करने के अबूधाबी के सरकारी संपत्ति कोष के निर्णय का भी स्वागत किया। उन्होंने कहा, ‘‘हमारी अर्थव्यवस्थाएं अनुपूरक ताकतों से परिभाषित होती हैं।’’ भारत और जीसीसी क्षेत्र के बीच द्विपक्षीय व्यापार 2011-12 में बढ़कर 145 अरब डालर से अधिक पहुंच गया जो पांच साल पहले 67 अरब डालर था।

शर्मा ने कहा, ‘‘मैं उम्मीद करता हूं कि इस तरह की गतिशीलता को देखते हुए इस साल यह 175 अरब डालर का स्तर पार कर जाएगा।

बाद में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री ने संयुक्त अरब अमीरात की विदेश व्यापार मंत्री शेख लुबना बिन खालिद अल कासिमी के साथ एक द्विपक्षीय बैठक की। इस दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार बढ़ाने की संभावनाओं पर चर्चा की गई। (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 17, 2013, 21:18

comments powered by Disqus