Last Updated: Saturday, September 21, 2013, 19:33
नई दिल्ली : भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुब्रमण्यम स्वामी ने देश की अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए आयकर पूरी तरह समाप्त करने और काले धन की पनाहगाह वाले 70 देशों में भारतीयों के खातों का राष्ट्रीयकरण करने का शनिवार को सुझाव दिया।
स्वामी ने अपनी जनता पार्टी के भाजपा में विलय के बाद यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित अपने पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘2014 में राजग सरकार बनने पर अर्थव्यवस्था पर छाए काले बादलों को हटाने तथा आर्थिक वृद्धि दर प्रति वर्ष 10 प्रतिशत पर ले जाने के लिए कुछ कठोर सुधारों की जरूरत होगी।’
इसके लिए उन्होंने सुझाव दिए कि आयकर पूरी तरह समाप्त कर दिया जाना चाहिये, उत्पाद शुल्क को चुस्त दुरूस्त बनाकर शीर्ष राजस्व देने वाली केवल 25 जिंसो पर ही शुल्क लगाया जाए और एक अध्यादेश जारी कर कालाधन रखने वालों की पनाहगाह 70 देशों के बैंकों में भारतीय नागरिकों के खातों को सरकार अपने कब्जे में ले ले। हवाला कारोबार से जुड़े सभी लोगों को गिरफ्तार किया जाना चाहिये।
उन्होंने दावा किया, ‘ऐसा करने से दो सप्ताह के भीतर एक डॉलर के मुकाबले रुपया 40 पर आ जाएगा। राजग का लक्ष्य होगा कि पांच साल के अंदर एक डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत 10 रुपए पर लाई जाए।’
उल्लेखनीय है कि भारतीय अर्थव्यवस्था इस समय सुस्ती के दौर से गुजर रही है। पिछले वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि दर पिछले एक दशक के न्यूनतम स्तर पांच प्रतिशत तक नीचे आ गई। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 68.85 रुपए प्रति डॉलर के सर्वकालिक निम्न स्तर तक गिरने के बाद फिलहाल 62 रुपये के आसपास चल रहा है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, September 21, 2013, 19:33