त्योहारी मौसम के बावजूद नवंबर में कार की बिक्री 8.25% घटी।No festive season hangover in Nov; car sales dip 8.25%

त्योहारी मौसम के बावजूद नवंबर में कार की बिक्री 8.25% घटी

त्योहारी मौसम के बावजूद नवंबर में कार की बिक्री 8.25% घटीनई दिल्ली : इस बार त्योहारी मौसम में भी देश के वाहन बाजार में उत्साह ठंडा रहा और नवंबर में भारत में यात्री कारों की बिक्री एक साल पहले इसी माह से 8.25 फीसदी कम रही। उंची ब्याज दर, महंगा ईंधन और अन्य वृहत्-आर्थिक परिस्थितियों के कारण कार बाजार में खरीदारी नरम रही।

दोपहिया वाहनों की बिक्री में गिनती की के मद्दे नजर वाहन कंपनियों का मंच, सोसायटी आफ इंडियन आटोमोबाईल मैन्यूफैक्चर्स (सियाम) ने आज कहा कि वह अगले महीने 2012-13 में वाहन बिक्री के अपने अनुमान में को घटा सकता है। पिछले माह मोटरसाइकिलों की बिक्री 8,67,518 रही जबकि पिछले साल इसी माह 8,67,088 मोटरसाइकिलें बिकी थीं।
सियाम के नवंबर में वाहन बिक्री के आंकड़े के मुताबिक सभी खंड के वाहनों की बिक्री पिछले महीने 1.79 फीसदी बढ़कर 15,15,600 इकाई रही जबकि इसके पिछले महीने यह 14,88,894 इकाई थी। कार खंड में बिक्री पिछले महीने 8.25 फीसदी घटकर 1,58,257 इकाई रही जबकि पिछले साल के इसी महीने में 1,72,493 कारों की बिक्री हुई थी।

सियाम के महानिदेशक विष्णु माथुर ने यहां संवादाताओं से कहा ‘‘त्योहारी मौसम की खुमारी नहीं रही। उंची ब्याज दर, इर्ंधन की कीमत और उपभोक्ताओं के रुख में नरमी के बीच बाजार मुश्किल स्थिति में है।’’ उन्होंने कहा कि अगस्त 2012 के बाद वहन बिक्री में यह सबसे अधिक गिरावट हुई है जबकि बिक्री में 18.56 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई थी।

इस महीने के बारे में माथुर ने कहा ‘‘दिसंबर का महीना और खराब नजर आ रहा है क्योंकि पहले भी अक्तूबर और नवंबर के मुकाबले इस महीने कभी भी ज्यादा बिक्री नहीं हुई है।’’ यह पूछने पर कि क्या उद्योग मंडल अगले महीने चौथी बार कार बिक्री के सालाना आंकड़े में संशोधन करेगा उन्होंने कहा कि सियाम इसमें संशोधन नहीं कर सकता है क्योंकि अप्रैल से नवंबर की बिक्री में 1.28 फीसदी की बढ़ोतरी हुई जो चालू वित्त वर्ष के लिए अनुमानित एक से तीन फीसद के अनुमान के अनुरूप है।

माथुर ने कहा ‘‘लेकिन दोपहिया वाहनों की बिक्री इस अवधि में 4.05 फीसद बढ़ी जो पांच से सात फीसदी के अनुमान से कम है। इसलिए हमें इसे संशोधित करना पड़ सकता है।’’ उन्होंने कहा कि देश की आर्थिक वृद्धि में कमी और उपभोक्ताओं के अपने रोजगार के बारे में असुरक्षित हाने के कारण यह समस्या बढ़ी और इससे छोटे कारों वाला खंड प्रभावित हुआ।

इस महीने बाजार की प्रमुख कंपनी मारुति सुजुकी की बिक्री 2.35 फीसदी बढ़कर 74,793 इकाई रही। प्रतिद्वंद्वी कंपनी हुंदै मोटर इंडिया की बिक्री हालांकि आंशिक तौर पर घटकर 34,698 इकाई रही। घरेलू वाहन कंपनी टाटा मोटर्स की कार बिक्री 42.49 फीसदी घटकर 13,538 इकाई रही। नवंबर में दोपहिया वाहन खंड में कुल बिक्री 1.23 फीसद बढ़कर 11,75,429 इकाई रही जबकि नवंबर 2011 में यह 11,61,176 थी। मोटरसायकिल की बिक्री पिछले महीने आंशिक तोर पर बढ़कर 8,67,518 इकाई रही जबकि पिछले साल के इसी महीने में 8,67,088 इकाई की बिक्री हुई थी। मोटरसायकिल खंड में बाजार की प्रमुख कंपनी हीरो मोटोकार्प की बिक्री नवंबर में 8.31 फीसदी घटकर 4,43,308 इकाई रही। इसकी प्रतिद्वंद्वी कंपनी की बिक्री आंशिक तौर पर घटकर 2,27,186 इकाई रही।

हालांकि होंडा मोटरसायकिल एंड स्कूटर इंडिया :एचएमएसआई: की बिक्री 37.36 फीसद बढ़कर 99,062 इकाई हो गई जबकि टीवीएस मोटर की बिक्री नवंबर में 14.29 फीसदी बढ़कर 50,700 इकाई रही। स्कूटर खंड में बिक्री 6.64 बढ़कर 2,44,392 इकाई रही जो पिछले साल के इसी महीने में 2,29,173 इकाई थी।

सियाम ने कहा कि वाणिज्यिक वाहनों की कुल बिक्री 7.31 फीसदी घटकर 61,410 इकाई रही जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 66,254 इकाई थी। नवंबर के दौरान मध्यम एवं भारी वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 33.22 फीसदी घटकर 17,441 इकाई रही जबकि पिछले साल के इसी महीने में यह 26,119 इकाई थी। (एजेंसी)

First Published: Monday, December 10, 2012, 15:37

comments powered by Disqus