थामस कुक भारतीय इकाई में हिस्सेदारी बेचेगी - Zee News हिंदी

थामस कुक भारतीय इकाई में हिस्सेदारी बेचेगी

 

नई दिल्ली : ब्रिटेन स्थित यात्रा सेवा प्रदाता थामस कुक भारतीय इकाई में अपनी पूरी 77 प्रतिशत हिस्सेदारी फेयरब्रिज कैपिटल (मारीशस) लि. को 817.4 करोड़ रुपये में बेचेगी। फेयरब्रिज कैपिटल, फेयरफैक्स फाइनेंशियल होल्डिंग्स की अनुषंगी है।

 

थामस कुक ने बयान में कहा, समझौते के तहत थामस कूक को अपनी हिस्सेदारी बेचने से 817.4 करोड़ रुपये मिलेंगे। बयान में कहा गया है कि सौदा मूल्य 50 रुपये प्रति शेयर के बराबर है। यह बाजार मूल्य पर 11 प्रतिशत प्रीमियम को दर्शाता है।

 

कंपनी थामस कुक ब्रांड के लिये फेयरब्रिज को 12.5 साल के लिये लाइसेंस देगी। यह लाइसेंस उन देशों के लिये होगा जहां थामस कुक समूह फिलहाल काम कर रहा है।

 

इससे पहले, समूह ने कर्ज घटाने तथा अपनी वित्तीय स्थिति मजबूत करने की योजना का खुलासा किया था। भारतीय इकाई में हिस्सेदारी इसी योजना के तहत बेची जा रही है। कंपनी ने कहा, हिस्सेदारी बिक्री से प्राप्त राशि का उपयोग समूह के कर्ज घटाने में किया जाएगा। सौदा थामस कुक के शेयरधारकों तथा भारत में नियामकीय मंजूरी पर निर्भर है।  (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 22, 2012, 13:22

comments powered by Disqus