Last Updated: Wednesday, April 10, 2013, 15:01
नई दिल्ली : अमेरिकी दवा कंपनी मर्क शार्प एंड डोम (एमएसडी) ने दिल्ली उच्च न्यायालय के समक्ष याचिका दायर कर एकल पीठ के आदेश को चुनौती दी है। एकल पीठ ने अपने आदेश में घरेलू दवा कंपनी ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स के खिलाफ पेटेंट विवाद मामले में अमेरिकी कंपनी को अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया था।
एमएसडी ने न्यायाधीश संजय किशन कौल तथा न्यायाधीश इंदरमीत कौर की पीठ के समक्ष एकल पीठ के पांच अप्रैल के आदेश के खिलाफ अपील दायर की है।
एकल पीठ ने ग्लेनमार्क को मधुमेह दवा जिटा तथा जिटा-मेट बनाने तथा उसके विपणन पर रोक लगाने के अनुरोध वाली अमेरिकी कंपनी की याचिका खारिज कर दी थी। खंडपीठ मामले की सुनवाई कल करेगी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 10, 2013, 15:01