Last Updated: Monday, November 28, 2011, 10:12
नई दिल्ली : सरकार ने सोमवार को बताया कि चीनी सत्र 2011-12 के दौरान खुले सामान्य लाइसेंस (ओजीएल) के तहत 10 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दी गई है। उपभोक्ता मामले खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री प्रो. केवी थामस ने बताया कि भारतीय चीनी मिल एसोसिएशन ने चीनी मौसम 2011-12 में 30.40 लाख टन चीनी का निर्यात करने के लिए अनुरोध किया है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने उनकी मांग पर विचार किया है और चीनी मौसम 2011-12 के दौरान खुले सामान्य लाइसेंस के अधीन 10 लाख टन चीनी का निर्यात करने की अनुमति दी है। उन्होंने प्रभात झा के सवालों के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी।
(एजेंसी)
First Published: Monday, November 28, 2011, 15:42