दिल्ली में आसान होगा जमीन-जायदाद का बैनामा

दिल्ली में आसान होगा जमीन-जायदाद का बैनामा

नई दिल्ली : राजधानी में लोगों के लिए अब आवेदन के दिन ही जमीन-जायदाद का पंजीकरण कराना संभव हो जाएगा। इसके लिए सोमवार से एक आनलाइन पंजीकरण प्रणाली शुरू की जा रही है।

दिल्ली सरकार उप निबंधन कार्यालयों में अनियमितताओं पर अंकुश लगाने, स्टैम्प शुल्क की चोरी रोकने, पारदर्शिता सुनिश्चित करने व जनता काम आसान बनाने के लिए यह महत्वाकांक्षी परियोजना शुरू कर रही है।

नई प्रणाली का उद्घाटन महरौली स्थित उपनिबंधन कार्यालय में किया जाएगा। यह प्रणाली कुछ महीनों में इसे बाकी 12 उप निबंधन कार्यालयों में शुरू हो जाएगी।

नई व्यवस्था के तहत लोग आनलाइन पंजीकरण शुल्कों का भुगतान भी कर सकेंगे और दस्तावेजों की जांच के लिए उप पंजीयक कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों से मिलने का समय ले सकेंगे। (एजेंसी)

First Published: Sunday, July 1, 2012, 17:07

comments powered by Disqus