दिल्ली में डीजल की खपत घटी - Zee News हिंदी

दिल्ली में डीजल की खपत घटी

नई दिल्ली : दिल्ली में डीजल की खपत 2010-11 में इससे पिछले साल की तुलना में 26 प्रतिशत घट गई है। हालांकि इस दौरान राजधानी में पेट्रोल की खपत में 2.24 फीसद का इजाफा हुआ।

 

दिल्ली सरकार के ताजा आंकड़ों के अनुसार, 2010-11 में दिल्ली में डीजल की खपत 8.11 लाख टन रही, जो 2009-10 में 10.98 लाख टन रही थी। खास बात यह है कि डीजल की खपत में तीन लाख टन की कमी तब दर्ज हुई है, जबकि उस दौरान राजधानी की सड़कों पर पांच लाख नई कारें उतरीं।

 

रिपोर्ट के अनुसार, 2009-10 में दिल्ली में गड़ियों की संख्या 64.51 लाख थी, जो 2010-11 में बढ़कर 69.32 लाख हो गई। अधिकारियों का कहना है कि मेट्रो नेटवर्क के विस्तार तथा बस सेवाओं के आधुनिकीकरण की वजह से वाहन संख्या बढ़ने के बावजूद दिल्ली में डीजल की खपत घटी है। दिल्ली में 1981 में मात्र 5.62 लाख वाहन थे। (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 18, 2011, 18:36

comments powered by Disqus