Last Updated: Wednesday, April 25, 2012, 17:42
नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को एक बौद्धिक सम्पदा सुविधा केंद्र (आईपीएफसी) लांच की जाएगी। सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्यम इस केंद्र में अपने नवाचारों तथा खोजों को पेटेंट या कॉपीराइट करा पाएंगे।
राष्ट्रीय विनिर्माण प्रतिस्पर्धा परिषद के सदस्य सचिव अजय शंकर विश्व बौद्धिक सम्पदा दिवस के मौके पर केंद्र को लांच करेंगे। केंद्र की स्थापना फेडरेशन ऑफ इंडियन माइक्रो एंड स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज (एफआईएसएमई) कर रहा है। केंद्र की स्थापना केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम (एमएसएमई) मंत्रालय के सहयोग से की जा रही है।
एफआईएसएमई ने इससे पहले बेंगलुरु और हैदराबाद में भी ऐसे केंद्र शुरू किए हैं। दिल्ली का केंद्र इस क्रम में तीसरा होगा। यह केंद्र दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के उद्यमियों को सेवा देगा। उल्लेखनीय है कि एमएसएमई देश के कुल विनिर्माण उत्पादन में 50 फीसदी योगदान करते हैं साथ ही इस क्षेत्र के 90 फीसदी श्रमिकों को रोजगार देते हैं। एमएसएमई देश के सकल घरेलू उत्पाद में 40 फीसदी और कुल निर्यात में 45 फीसदी योगदान करते हैं।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, April 26, 2012, 00:19